आज के इस पोस्ट में हम आपको Top 10 Business Ideas 2021 शेयर करने वाले है | अगर आप कम उम्र में या फिर पढाई के दौरान कुछ पैसे कमाना चाहते है या फिर आपका लक्ष्य एक बड़ा बिजनेसमैन बनना है तो आप इस पोस्ट को पढ़कर कुछ आईडिया जरूर लगा सकते है |
कोई भी बिजनेस हो जिसको आप शुरू करना चाहते है या उसको अपना लक्ष्य बनाना चाहते है तो सबसे पहले आपको Business Ideas के बारे में अच्छी तरह से जानना होता है और फिर बाद में invest करके आप उसको आगे बढ़ा सकते है |
अगर आप low investment बिजनेस आईडिया के साथ अपना बिजनेस शुरू करना चाहते है तो यह पोस्ट आपको बहुत ही मदद करने वाली है |
Top 10 Business Ideas 2021 in Hindi
अनुक्रम
Skil और Investment के बिना बिजनेस अधुरा होता है | इन दोनों के बिना तो आप बिजनेस कर सकते है लेकिन सफल होने के chance बहुत ही कम होता है |
आपने बड़े-बड़े बिजनेसमैन को देखते होंगे और उनकी बाते को जरूर सुनते होंगे की कैसे वो investment करके देश-विदेश में अपना कारोबार चलाते है |
बिजनेस में लगन और मेहनत बहुत ही महत्वपूर्ण होता है | अब ऐसा नही की आप सिर्फ सोचते रहिये , सोचने से ज्यादा महत्वपूर्ण करना होता है |

Sell Products online
साल 2020 हम लोगो को बहुत कुछ सिखा गया और हर बिजनेसमैन को सिखा दिया की कैसे वह अपने बिजनेस को online बढ़ाया जाय | अभी के समय में online स्टोर खोलना बहुत ही आसान हो गया है| low investment के साथ प्रोडक्ट्स को online बेचने का आईडिया बहुत ही लाभ दे सकता है |
Creating an online course
अगर आपको किसी फील्ड में बहुत ही knowledge है और आप उसमे काफी Expert है तो आप एक online course तैयार कर उसे एक ऐसी वेबसाइट (जो की इसके बदले आपको अच्छी पेमेंट दे सके) को देनी चाहिए या फिर खुद ही आप इसे online sell करें| इस तरह आप काफी कम invest करके अच्छे पैसे कम सकते है |
यह भी पढ़े :- Mutual Funds क्या है | इसमें पैसे कैसे लगाए
Affiliate Marketing
Affiliate Marketing बिना किसी investment के एक बहुत ही अच्छी Business Ideas में से एक है जिसे की आप कभी भी शुरू कर सकते है |
यह काम कुछ इस तरह से करता है जैसे की आप कोई भी प्रोडक्ट का review करके उसका Affiliate link किसी भी प्लेटफार्म (Youtube या Website) में दे देते है तो अगर कोई तीसरा व्यक्ति उस link के जरिये वह प्रोडक्ट खरीदता है तो उसका कुछ commission आपको मिलेगा |
Freelancing
अगर आप digital marketing से जुड़े हुए है तो आप इसे भली-भाँती जानते होंगे | इसमें आप Content writing , Logo Designing , Voice over जैसे बहुत सारे option में से एक जिसमे आपको काफी रूचि है उसे select कर बहुत सारे पैसे कम सकते है | Youtube और Blogging ideas से इस फील्ड में अच्छी पैसे कमा सकते है |
YouTube
अगर आप किसी भी फील्ड में expert हो तो आपको जरूर एक YouTube चैनल शुरू करना चाहिए | आप चैनल को एक बिजनेस का रूप दे सकते है इसके लिए आपको किसी एक फील्ड में expert होना होगा और लगातार कंटेंट डालना होगा |
Promotions के बाद बहुत सारे कंपनियां आपको sponsership के लिए contact करेंगे और आप महीनो में लाखों रूपया कमा पायेंगे |
Blogging
यह भी थोडा-मोड़ा YouTube के ही जैसा है बस यहाँ आपको video नही बल्कि ब्लॉग लिखकर पैसे मिलेंगे | जिस भी क्षेत्र में आप ज्यादा निपुण है उससे सम्बंधित अपने ब्लॉग में article लिखकर अपने viewers तक पहुंचाए |
जब आपका ब्लॉग खूब चलने लगेगा तब आपको कंपनियों से sponsership के पैसे मिलेंगे जिस की आप महीने में एक से दो लाख रूपये कमा सकते है | यदि आप writting के जरिये अपने passion को express करना चाहते है तो बिना देरी किये आप इसे शुरू कर सकते है | शुरू में आप blogger से अपना ब्लॉग start कर सकते है |
Online Book Store
यदि आप किताब पढने के बहुत शौक़ीन है तो यह Business Ideas आपके लिए बेस्ट है | अगर आप बहुत सारे किताब पढ़ लिए है तो आप उसको एक online स्टोर बनाकर बेच सकते है जिससे की आपको बहुत profit होगा |
आप इसमें एक Book Club भी शुरू कर सकते है जिसमें की किताबों को एक्सचेंज कर पैसे कमा सकते है |
Graphic Designing
अगर आपको ग्राफ़िक डिजाईन आती है तो आप इसे चुन सकते है | आप digital Ads , पोस्टर और ऐसी ही कुछ engaging materials अपने client को प्रदान कर पैसे कमा सकते है | इस फील्ड में आपको लैपटॉप कुछ Tools और skill की जरूरत पड़ेगी |
Online Coaching
दोस्तों कोरोना के इस महामारी में हर व्यक्ति अपना बिजनेस online कर चूका है | अब पढाई-लिखाई भी बच्चे online की कर रहे है | अगर आपको पढ़ाने में मन लगता है तो आप online कोचिंग की शुरुवात कर सकते है | इसमें आपको मोबाइल या लैपटॉप की जरूरत पड़ेगी | online टीचिंग से भी आप अच्छे पैसे कमा पायेंगे |
जब आपकी कोचिंग पूरी तरह से famous हो जाए तो आप इसे बिजनेस की तरह बना सकते है |
Health Club
आज के इस भाग-दौर वाले जिंदगी में लोग अपनी हेल्थ के बारे में काफी सोचते है और इसे सही रखने के लोग किसी भी हद तक जा सकते है | आज कल हर age ग्रुप के लोग हेल्थ क्लब से जुड़ते है |
ऐसे में अगर आप एक हेल्थ क्लब खोल सकते है | आपको अच्छी location के साथ-साथ हेल्थ फिटनेस equippment भी रखना होगा जिससे की आपका क्लब काफी चलेगा और आप अच्छी-खासी earn कर सके |
अंतिम शब्द
अगर आप भी कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है तो यह पोस्ट आपको बहुत help करेगी | हम इसमें Top 10 Business Ideas बताने की कोशिश की है |
अगर आपको कोई भी ideas अच्छी लगी तो एक बार कोशिश जरूर करे | हमें कोशिश जरूर करनी चाहिए सफल होना या न होना यह बाद की बात है |
यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करे ताकि उन्हें भी यह Business Ideas पता चल सके और अपना एक सफल बिजनेस खड़ा कर सके |