Paynearby retailer कैसे बने | बनाये अपने दुकान को डिजिटल – क्या आप भी अपने दूकान को ऑनलाइन बनाना चाहते है, क्या आप भी अपना दुकान को एटीएम(ATM) बनाना चाहते है, क्या आप भी बनना चाहते है अपने क्षेत्र का डिजिटल प्रधान, अगर हाँ तो यह पोस्ट आप इन सभी प्रश्नों का जवाब दे सकता है | बस आप यह लेख एक पूरा पढ़ लीजिये |
आज कल जमाना इन्टरनेट का हो चला है और सभी अपने दुकान और बिजनेस को ऑनलाइन ले जाना ज्यादा पसंद करते है | हम आपको एक ऐसी app के बारे में बताने वाले है जिससे जुड़कर आप महीने के आराम से 20,000 से 25,000 तक कमा सकते है |
Paynearby क्या है ?
अनुक्रम
पेनियर बाई (Paynearby) एक ऐसा ब्रांड और app है जिसकी मदद से आप अपने दुकान को तो ऑनलाइन बना ही सकते है इसके अलावा आप अपनी दुकान को एक बैंकिंग पॉइंट, डिजिटल पॉइंट बनाकर अपने ग्राहकों को बहुत सारी सुविधा प्रदान कर सकते है | पेनियर बाई के अंतर्गत आपको बहुत सारे सुविधा घर बैठे मिलता है जिसमे पैसे जमा और निकासी, आधार एटीएम, बिल भुगतान, insurance, रिचार्ज, टिकेट बुकिंग जैसे सुविधा शामिल है |
Paynearby retailer कैसे बने ?
पेनियरबाई रिटेलर बनने के लिए सबसे पहले आपके पास कम से कम एक मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर और इन्टरनेट सुविधा होना अनिवार्य है | अगर आप आधार एटीएम की सुविधा देना चाहते है तो आपके पास किसी भी कंपनी का एक Finger Scanner device होना चाहिए |
Paynearby retailer के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
अब तक आपको इस Paynearby app के बारे में बहुत सारी जानकारी मिल गयी होगी | अगर आप सोच रहे है कि यह आपके लिए बहुत ज्यादा उपयोगी है तो आप इसमें रजिस्ट्रेशन कर सकते है | हम आपको आगे के पोस्ट में Paynearby retailer रजिस्ट्रेशन कि प्रक्रिया बताने वाले है | आप बताये गए steps को फॉलो करके अपना retailer रजिस्ट्रेशन process complete कर सकते है और सारी सुविधा अपने ग्राहकों को प्रदान कर सकते है |
Paynearby retailer जरूरी दस्तावेज
कुछ जरूरी दस्तावेज/Documents जो कि पेनियरबाई रिटेलर बनने के चाहिए होता है | ये सब documents आपको e-KYC करने में बहुत जरूरी होता है |
- Aadhar Card
- Pan Card
- Bank Account Number
- Phone Number
Paynearby retailer registration Process
- सबसे पहले आपको PayNearby app को गूगल play स्टोर से डाउनलोड करके अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लेना है
- उसके बाद अपने फ़ोन नंबर से लॉग इन कर ले | एक OTP आपके फ़ोन पर भेजे जायेंगे उसको डालकर आप लॉग इन कर पायेंगे |
- आपको लॉग इन Id और पासवर्ड message के द्वारा भेज दिए जायेंगे जिससे आप लॉग इन कर पायेंगे | सबसे पहले आपका फ़ोन नंबर ही पासवर्ड होता है | आप बाद में पास word बदल सकते है |
- इसके बाद अपना दुकान का नाम और दुकान के प्रकार को चुन ले और सबमिट कर दे
- अब आपको सभी सुविधा पाने के लिए एक प्लान को को खरीदना पड़ता है | आप अपने अनुसार कोई एक प्लान का चयन कर ले
- प्लान खरीदने के लिए सबस सबसे पहले आपको app के बाएं तरफ ऊपर क्लिक करना है और अपग्रेड and earn पर क्लिक कर लेना है |
- इसके बाद आपको कमीशन चार्ट देखने को मिलेगा जिसमे आप अपना मासिक कमाई calculate कर सकते है | यहाँ आप देख पायेंगे कि आप कम से कम transaction करने पर भी आप 16750 रूपये कमा सकते है |
- अब आप निचे अपग्रेड नो बटन पर क्लिक कर दे | इसमें आपको 3-4 प्लान के साथ-साथ दी जाने वाली सुविधा भी आपको मिल जायेंगे और गेट सब्सक्रिप्शन पर क्लिक कर दे |
- अब आपको पैन कार्ड, जन्म तिथि, इमेल id, और दुकान कि लोकेशन डालने को बोला जाएगा | आप सभी चीजों को भरकर confirm कर दे और प्लान को खरीद ले |
Paynearby retailer eKYC कैसे करें
प्लान को purchase करने के बाद आपको eKYC करना अनिवार्य होता है तभी आप सभी सुविधा का लाभ अपने ग्राहकों को दे सकते है | तो चलिए आइये जानते क्या है paynearby eKYC process और कैसे किया जाता है | eKYC करने के लिए आपको निम्न steps को फॉलो करना होता है | जो इस प्रकार है
- सबसे पहले आप अपने paynearby app को open करके बाए तरफ ऊपर में क्लिक करें और सबसे ऊपर आपको अपना दुकान और अपना नाम दिखाई देगा उसमे आपको क्लिक करना है |
- यहाँ आपको तीन option दिखाई देगा जो की इस प्रकार है – 1. प्रोफाइल 2.KYC 3. बैंक | प्रोफाइल में आपको आपका पर्सनल detail शो करेगा |
- अब आपको KYC करने के लिए self kyc का option दिखाई देगा | इसमें आप क्लिक करके अपना पैन कार्ड का फोटो और नंबर , आधार कार्ड के नंबर और दोनों साइड के फोटो को अपलोड कर देना है और सबमिट करदेना है |
- अब आपको अपना लाइव फोटो अपलोड करने के लिए और finger स्कैनर से अपने अंगूठे को स्कैन करने के लिए कहा जाएगा | यह दोनों काम को कर लेना है | और सबमिट कर दे |
- उसके बाद कंपनी आपके अपलोड किये गए डिटेल्स को verify करेगी जिसमे 1 दिन का समय लगता है | एक बार verify करने के बाद आप सभी सुविधा का लाभ उठा पायेंगे |
Paynearby retailer को मिलने वाली सुविधा
अगर आप भी Paynearby retailer बनना चाहते है तो आपको निम्न सुविधा प्रदान करी जाती है जिसको आप अपने ग्राहकों को देकर अच्छे मुनाफा बना सकते है |
- Aadhar Withdraw
- Balance Enquiry
- Mini Bank Statement
- Micro ATM
- Aadhar Pay
- Money Transfer
- SMS Payment
- Mobile and DTH Recharge
- Bill Payments
- Credit Card Bill
- Cash Collection
- Insurance
- Ticket Booking
- SMS Payment
PayNearby से जुड़ने के फायेदे
- आपको बता दे कि अब तक PayNearby से 15 लाख से ज्यादा दुकानदार जुड़ गए है जो कि यह दर्शाता है यह कितना भरोसेमंद साथी है और 2 लाख से ज्यादा वार्षिक कमाई करने का मौका देता है
- NPCI से इसकी direct पार्टनरशिप है
- इसमें आपको बैंकिंग सर्विसेज में 99.9% सफलता दर मिलता है जो कि और app से ज्यादा है
- आपको इससे जुड़ने के लिए सिर्फ एक स्मार्टफ़ोन या कंप्यूटर की जरूरत पड़ती है जो कि आज कल करीब सब के पास ही उपलब्ध है
- आपको इसमें सिर्फ एक बार ही निवेश करना पड़ता है जो कि इसके पैकेज खरीदने के लिए होता है | इसके अलावा इसमें और कोई मासिक शुल्क देने नही होते है
- आप एक ही app से 25 से ज्यादा सर्विसेज को access कर सकते है
- आप इस app कि मदद से किसी भी तरह के दूकान में काम कर सकते है
Paynearby retailer app download
PayNearby app को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक करें |
आज आपने सिखा
तो दोस्तों यह थी आज कि पोस्ट जिसमे हमने आपको बताया कि कैसे आप paynearby app कि मदद से अपने दुकान को एक मिनी बैंक में बदल सकते है चाहे वह किसी भी तरह का दुकान हो | यह एक बहुत ही अच्छा विकल्प है पैसे बनाने के, इसके मदद से आप अपने ग्राहकों को 25 से ज्यादा सर्विसेज देकर अच्छा मुनाफा कम पायेंगे |आप अभी ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके download कर सकते है और बन सकते है एक मिनी बैंकर|
अगर आपको यह पोस्ट Paynearby retailer कैसे बने अच्छी लगी या आपको लगता है कि यह पोस्ट आपके काम का है तो शेयर करना न भूले और किसी भी तरह का कोई प्रश्न आपके मन में है इस पोस्ट के सन्दर्भ में तो आप हमें कमेंट कर सकते है | हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे |