Mutual Funds क्या है और इसमें पैसे कैसे लगाए | हम आपको आज के इस पोस्ट में इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले है | आशा करते है की इस पोस्ट के बाद आपको कहीं और पढने की जरूरत नही होगी |
आज कल आप इन्टरनेट पे Mutual Fund के बारे में बहुत सुनते होंगे, की यहाँ पैसे invest करे ज्यादा फायेदा मिलेगा | लेकिन दोस्तों कोई भी काम करने से पहले उसको समझना और परखना बहुत जरूरी होता है अन्यथा आपका उस काम में असफल होना निश्चित है |
ठीक उसी तरह Mutual फण्ड में पैसा invest करने से पहले थोडा इसके बारे में जानना बहुत ही जरूरी है नही तो आप भारी मुसीबत में पर सकते है |
Mutual Funds क्या है ?
अनुक्रम
दोस्तों म्यूच्यूअल फण्ड एक तरह का संग्रह (फण्ड) है जिसमे की बहुत सारे निवेशकों का पैसा जमा रखा जाता है | इस जमा राशि को उस फण्ड का AUM कहा जाता है |
इस जमा किये गए राशि को अच्छे से अच्छे जगह invest किया जाता है ताकि अधिक से अधिक मुनाफा हो सके | हर म्यूच्यूअल फण्ड को manage करने के लिए experts होते है जिसे Fund मेनेजर कहा जाता है |
Mutual Funds में जमा पैसे कहाँ खर्च करना है यह सब फण्ड मेनेजर ही तय करते है |

Mutual Funds के प्रकार
म्यूच्यूअल फण्ड को मुख्यतः दो हिस्सों के आधार पर बांटा गया है
A. एसेट्स (Assets) के आधार पर :-
एसेट्स के आधार पर म्यूच्यूअल फण्ड तीन तरह के होते है
इसे भी पढ़े :- Top 10 Business Ideas 2021 in Hindi
1. Equity Mutual Funds :-
इस तरह के म्यूच्यूअल फंड्स मुख्यतः शेयर बाजार में invest करते है | इसमें मुनाफा के साथ-साथ Risk भी बहुत है | अगर आप risk के साथ म्यूच्यूअल फंड्स से अधिक पैसा कमाना चाहते है तो यह आपके Best है |
2. Debt Mutual Funds :-
यह म्यूच्यूअल फण्ड basically सरकारी बांड्स और ट्रेज़री बिल में invest करते है जो की सुरक्षित है| इस फण्ड में Equity फण्ड के तुलना में बहुत कम risk है |
3. Hybrid Mutual Funds :-
इस प्रकार के म्यूच्यूअल फंड्स Equity और Debt म्यूच्यूअल फंड्स दोनों में invest करते है | अगर आप चाहते है की आपका जमा पैसा कुछ share और कुछ बांड्स में invest हो तो इस तरह के फंड्स आपके लिए है |
इसमें risk और return दोनों Debt म्यूच्यूअल फण्ड से ज्यादा और Equity म्यूच्यूअल फंड्स से कम होता है | इसलिए आप इसमें invest कर सकते है |
B. संरचना (Structure) के आधार पर :-
दोस्तों संरचना के आधार पर भी म्यूच्यूअल फंड्स तीन तरह के होते है |
1. open Ended Mutual Funds :-
ऐसे म्यूच्यूअल फंड्स में आप कभी भी फंड्स खरीद और बेच सकते है | इस तरह के फंड्स में खरीदने अथवा बेचने की कोई समय सीमा नही होती , यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है |
2. Closed Ended Mutual Funds :-
इस प्रकार की फंड्स योजना में आप फंड्स के शुरू में ही invest कर सकते है और जब तक समय पूरा नही हो जाता तब तक न ही आप म्यूच्यूअल फण्ड में invest कर सकते है और न ही sell कर सकते है |
3. Interval Mutual Funds :-
जैसे की नाम से ही पता चलता है की इस तरह के म्यूच्यूअल फंड्स में हम fix समय में ही पैसे invest अथवा sell कर सकते है | यह समय अवधि पूरी तरह से म्यूच्यूअल फंड्स ही decide करते है |
इस समय से बाहर न तो हम invest कर सकते है और न ही sell |
Mutual Funds में पैसे कैसे लगाए
दोस्तों हमने आपको म्यूच्यूअल फंड्स से सम्बंधित basic जानकारी दे दी है | अब हम आपको बताएँगे की इसमें पैसे कैसे लगाए | तो आइये शुरू करते है |
पहले के तुलना में Mutual फंड्स में पैसे लगाना बहुत ही आसान हो गया है | इन्टरनेट में ऐसे बहुत सारी apps है की जिसमे आप invest करके अच्छे पैसे return में ले सकते है |
उदहारण के लिए मै आपको Groww app के बारे बताता हूँ|
Groww एक बहुत ही अच्छी प्लेटफार्म है पैसे invest करने के लिए | इसमें न तो कोई फीस देने होते है और न ही कोई ट्रांजैक्शन फीस और न ही कोई hidden charges |
इसके लिए सबसे पहले आपको Groww account खोलना होगा | एक बार account खुल जाने के बाद आपको इसमें अलग-अलग कैटोगरी मिल जायेगी जिसमे की आप पैसा invest करना चाहते हो |
जिस भी म्यूच्यूअल फंड्स में आप invest करना चाहते है उसे सर्च कर ले | इसके बाद आप amount के साथ समय भी select कर ले और पैसे invest कर दे |
दोस्तों करीब सभी apps में एक तरह के process होते है | जो भी प्लेटफार्म आपको अच्छा लगे उसमें आप पैसे invest कर सकते है |
आज आपने सिखा
आज के इस पोस्ट Mutual Funds क्या है और इसमें पैसे कैसे लगाए में हमने आप लोगो को इसके बारे में कुछ जानकारी देने की कोशिश की , अगर आप Mutual invest में पैसे लगाकर कमाना चाहते है तो यह लेख आपको बहुत ही मदद प्रदान करेगी | क्योंकि इसमें हमने म्यूच्यूअल फंड्स से सम्बंधित प्रश्नों के उत्तर देने की कोशिश की है |