क्या आपको भी Microsoft के जरूरी apps को download करने में परेशानी हो रही है | पूरी इन्टरनेट छानने के बाद भी आपको कुछ समझ नही आया कि कैसे MS Word Free में Download करें तो यह पोस्ट MS Word Free में download कैसे करें 2021 आपके लिए ही है |
अगर आप किसी कंपनी या ऑफिस में काम करते है तो आपको ms word के बारे भलीं-भाति मालुम होगा और आप जरूर इसमें काम करते ही होंगे क्योंकि सभी ऑफिस कार्यों में यह इस्तमाल होता है |

MS Word क्या है ?
अनुक्रम
ms word एक बहुत बड़ी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट एप्लीकेशन है जिसका इस्तमाल प्रायः डॉक्यूमेंट या फॉर्म बनाने के लिए किया जाता है | यह माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का ही पैकेज है |
इसका उपयोग हर जगह होता है और खासकर कंपनी ऑफिस में तो अधिक ही होता है | जब से सभी चीजे ऑनलाइन होनी शुरू हुई है तब इसका इस्तमाल बहुत ही ज्यादा होता है |
MS Word Free में download कैसे करें ?
अगर आप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के सभी apps को खरीदने जायेंगे तो आपको बहुत सारे पैसे लग जायेंगे जो कि एक सामान्य व्यक्ति इसको afford नही कर सकता है |
आप पैसे देकर तो कहीं से भी खरीद सकते है जैसे कि अमेज़न , फ्लिप्कार्ट , माइक्रोसॉफ्ट के ऑफिसियल वेबसाइट से
लेकिन हम आपको इस पोस्ट में जो बताने जा रहे उससे आप बिना किसी 1 भी रुपया खर्च किये फ्री में download कर सकते है | इन्टरनेट पर MS Word Free में download कैसे करें सर्च करने पर आपको बहुत सारे वेबसाइट मिल जायेंगे
लेकिन आपको इससे download करने में बहुत परेशानी होगी | किसी -किसी वेबसाइट में पहले तो फ्री दिखायेगा लेकिन जब आप उस वेबसाइट में जायेंगे तो आपको माइक्रोसॉफ्ट के ऑफिसियल वेबसाइट पर redirect कर दिया जाता है | जहाँ आपको बहुत सारे पैसे देने पड़ते है |
चलिए आइये जानते है कि MS Word Free में download कैसे करें और क्या-क्या स्टेप्स है जिसको कि फॉलो करके आप MS Word बिलकुल फ्री में download कर सकेंगे |
MS Word Free में download करने के steps
- सबसे पहले आप अपने क्रोम ब्राउज़र को open कर ले और ‘mysoftwarefree’ लिखकर सर्च कर करें
- उसके बाद आपको सबसे पहले वाले वेबसाइट में क्लिक करना है
- यहाँ आप MS Word लखकर सर्च करेंगे उसके बाद आपको MS Word 2007 और 2010 दोनों मिल जायेंगे
- आपको दोनों में से जो भी download करना है उस पर क्लिक करें | क्लिक करने के बाद एक दुसरे वेबसाइट पर redirect हो जाएगा |
- अब आपको निचे File बटन पर क्लिक करना है उसके बाद आपको एक नया पेज देखने को मिलेगा |
- यहाँ आपको download बटन पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपका फाइल Zip फाइल में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा |
MS Word Installation Process
यह फाइल एक Zip फोल्डर में download होगा जिसे कोई भी File extractor app से extract करके इनस्टॉल करना होता है | तब जाके आपका ms word app पूरी तरह से काम करने लगेगा |
तो चलिए कैसे-कैसे आप इस download किये गए फाइल को इनस्टॉल करेंगे , आइये जानते है आगे इस लेख में |
आप निम्न steps को फॉलो करके ms word को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में इनस्टॉल कर सकते है |
सबसे पहले आपको एक Zip फाइल extractor download करके अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल कर लेना है | अब फाइल में से download किये गए zip फोल्डर को select करके माउस के right क्लिक करना है |
इसमें आपको extract here में क्लिक करना है और आपका download फाइल zip फोल्डर से बाहर हो जाएगा | अब जैसे कोई भी apps को इनस्टॉल करते है ठीक उसी तरह इसे इनस्टॉल कर ले |
MS Word सिखने के क्या फायेदे है ?
1. MS Word को लैटर पैड के लिए पूरे दुनिया में इस्तमाल किया जाता है इसमें आप हिंदी या अंग्रेजी में डॉक्यूमेंट बना सकते है |
2. यह सॉफ्टवेर टाइपिंग के लिए बहुत ही उपयोगी है जिसका प्रयोग लगभग सभी ऑफिस और कामों में किया जाता है |
3. अगर आप कंप्यूटर का basic सीखना चाहते है तो माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के apps का नॉलेज आपको आना चाहिए |
4. अगर आप MS Word सिख लेते है तो किसी भी ऑफिस में जहाँ इसकी जरूरत है वहां से आप अच्छे पैसे 10-15 हजार तक कम सकते है |
5. आज कल प्रायः सभी नौकरियों में कंप्यूटर नॉलेज बहुत जरूरी है जिसमे कि माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के apps का नॉलेज बहुत ही आवश्यक है |
आज आपने सिखा
तो यह थी आज कि पोस्ट MS Word Free में download कैसे करें 2021 जिसमे हमने आपको MS word को फ्री में download करने कि विधि बताया और साथ में यह भी जानकारी साझा किये कि इसके फायेदे क्या है | हमें आशा है कि यह लेख आप लोगो को बहुत ही पसंद आई होगी |
दोस्तों जब भी हमें कोई नई जानकारी मिलती है तो हम आप से जरूर साझा करते है | कृपया इस पोस्ट को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करें और हमारे ब्लॉग Hindiease को सब्सक्राइब जरूर करें|