क्या आपको भी Microsoft के जरूरी apps को download करने में परेशानी हो रही है | पूरी इन्टरनेट छानने के बाद भी आपको कुछ समझ नही आया कि कैसे MS Word Free में Download करें तो यह पोस्ट MS Word Free में download कैसे करें – 2021 आपके लिए ही है |
अगर आप किसी कंपनी या ऑफिस में काम करते है तो आपको ms word के बारे भलीं-भाति मालुम होगा और आप जरूर इसमें काम करते ही होंगे क्योंकि सभी ऑफिस कार्यों में यह इस्तमाल होता है |

MS Word क्या है ?
अनुक्रम
ms word एक बहुत बड़ी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट एप्लीकेशन है जिसका इस्तमाल प्रायः डॉक्यूमेंट या फॉर्म बनाने के लिए किया जाता है | यह माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का ही पैकेज है |
इसका उपयोग हर जगह होता है और खासकर कंपनी ऑफिस में तो अधिक ही होता है | जब से सभी चीजे ऑनलाइन होनी शुरू हुई है तब इसका इस्तमाल बहुत ही ज्यादा होता है |
MS Word Free में download कैसे करें ?
अगर आप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के सभी apps को खरीदने जायेंगे तो आपको बहुत सारे पैसे लग जायेंगे जो कि एक सामान्य व्यक्ति इसको afford नही कर सकता है |
आप पैसे देकर तो कहीं से भी खरीद सकते है जैसे कि अमेज़न , फ्लिप्कार्ट , माइक्रोसॉफ्ट के ऑफिसियल वेबसाइट से
लेकिन हम आपको इस पोस्ट में जो बताने जा रहे उससे आप बिना किसी 1 भी रुपया खर्च किये फ्री में download कर सकते है | इन्टरनेट पर MS Word Free में download कैसे करें सर्च करने पर आपको बहुत सारे वेबसाइट मिल जायेंगे
लेकिन आपको इससे download करने में बहुत परेशानी होगी | किसी -किसी वेबसाइट में पहले तो फ्री दिखायेगा लेकिन जब आप उस वेबसाइट में जायेंगे तो आपको माइक्रोसॉफ्ट के ऑफिसियल वेबसाइट पर redirect कर दिया जाता है | जहाँ आपको बहुत सारे पैसे देने पड़ते है |
चलिए आइये जानते है कि MS Word Free में download कैसे करें और क्या-क्या स्टेप्स है जिसको कि फॉलो करके आप MS Word बिलकुल फ्री में download कर सकेंगे |
MS Word Free में download करने के steps
- सबसे पहले आप अपने क्रोम ब्राउज़र को open कर ले और ‘mysoftwarefree’ लिखकर सर्च कर करें
- उसके बाद आपको सबसे पहले वाले वेबसाइट में क्लिक करना है
- यहाँ आप MS Word लखकर सर्च करेंगे उसके बाद आपको MS Word 2007 और 2010 दोनों मिल जायेंगे
- आपको दोनों में से जो भी download करना है उस पर क्लिक करें | क्लिक करने के बाद एक दुसरे वेबसाइट पर redirect हो जाएगा |
- अब आपको निचे File बटन पर क्लिक करना है उसके बाद आपको एक नया पेज देखने को मिलेगा |
- यहाँ आपको download बटन पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपका फाइल Zip फाइल में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा |
MS Word Installation Process
यह फाइल एक Zip फोल्डर में download होगा जिसे कोई भी File extractor app से extract करके इनस्टॉल करना होता है | तब जाके आपका ms word app पूरी तरह से काम करने लगेगा |
तो चलिए कैसे-कैसे आप इस download किये गए फाइल को इनस्टॉल करेंगे , आइये जानते है आगे इस लेख में |
आप निम्न steps को फॉलो करके ms word को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में इनस्टॉल कर सकते है |
सबसे पहले आपको एक Zip फाइल extractor download करके अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल कर लेना है | अब फाइल में से download किये गए zip फोल्डर को select करके माउस के right क्लिक करना है |
इसमें आपको extract here में क्लिक करना है और आपका download फाइल zip फोल्डर से बाहर हो जाएगा | अब जैसे कोई भी apps को इनस्टॉल करते है ठीक उसी तरह इसे इनस्टॉल कर ले |
MS Word सिखने के क्या फायेदे है ?
1. MS Word को लैटर पैड के लिए पूरे दुनिया में इस्तमाल किया जाता है इसमें आप हिंदी या अंग्रेजी में डॉक्यूमेंट बना सकते है |
2. यह सॉफ्टवेर टाइपिंग के लिए बहुत ही उपयोगी है जिसका प्रयोग लगभग सभी ऑफिस और कामों में किया जाता है |
3. अगर आप कंप्यूटर का basic सीखना चाहते है तो माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के apps का नॉलेज आपको आना चाहिए |
4. अगर आप MS Word सिख लेते है तो किसी भी ऑफिस में जहाँ इसकी जरूरत है वहां से आप अच्छे पैसे 10-15 हजार तक कम सकते है |
5. आज कल प्रायः सभी नौकरियों में कंप्यूटर नॉलेज बहुत जरूरी है जिसमे कि माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के apps का नॉलेज बहुत ही आवश्यक है |
आज आपने सिखा
तो यह थी आज कि पोस्ट MS Word Free में download कैसे करें – 2021 जिसमे हमने आपको MS word को फ्री में download करने कि विधि बताया और साथ में यह भी जानकारी साझा किये कि इसके फायेदे क्या है | हमें आशा है कि यह लेख आप लोगो को बहुत ही पसंद आई होगी |
दोस्तों जब भी हमें कोई नई जानकारी मिलती है तो हम आप से जरूर साझा करते है | कृपया इस पोस्ट को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करें और हमारे ब्लॉग Hindiease को सब्सक्राइब जरूर करें|