बहुत सारे लोगों को यह प्रश्न रहता है कि ANM क्या होता है , इसका काम क्या है , ANM का पूरा नाम क्या होता है इत्यादि | क्या आपके मन में भी इस तरह के प्रश्न आते है और आपको इसके बारे में कोई भी जानकारी नही है |
यह पोस्ट उन सभी छात्राओं के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है , जो अभी कॉलेज कि पढाई कर रहे है और आगे नर्सिंग कि कोर्स करके एक नर्स बनना चाहती है |
तो हम आपको आज के इस पोस्ट ‘ANM क्या होता है | ANM full form | ANM कैसे बने’ में आपके सभी प्रश्नो के जवाब विस्तार से बताने वाले है | तो चलिए पूरे लेख को पढ़कर जानते है कि आप भी कैसे एक ANM कि नौकरी ले सकते है |

ANM full form क्या होता है ?
अनुक्रम
दोस्तों ऐ एन एम् का पूरा नाम Auxiliary Nurse Midwifery होता है | इसे हिंदी में साहयक नर्स दाई कहा जाता है | अगर सरल भाषा में बात करें तो ANM को गाँव यानी ग्रामीण डॉक्टर भी बोल सकते है |
आज के तारीख में भी आपको ऐसे गाँव मिल जायेंगे जिसमे न तो अस्पताल है अगर है भी तो डॉक्टर्स कि बहुत कमी है | ऐसी स्थिति में ANM नर्स ही डॉक्टर्स का रोल निभाती है |
आप की जानकारी के लिए बता दे कि एक survey के अनुसार पूरे भारत देश में 6 लाख डॉक्टर्स और करीब 20 लाख नर्स की कमी है | WHO के अनुसार भारत में जनता और डॉक्टर्स का अनुपात 1:10,000 है मतलब यह कि हर 10 हजार व्यक्ति के लिए सिर्फ 1 सरकारी डॉक्टर है | तो ऐसी स्थिति है हमारे देश की |
ANM Course क्या होता है ?
दोस्तों मेडिकल क्षेत्र में यह एक 2 साल का डिप्लोमा कोर्स होता है जिसमे ट्रेनिंग और पढाई के साथ-साथ डॉक्टर्स की मदद कैसे किया जाता है , मरीजों कि देखभाल कैसे किया जाता है , इन सभी कामों कि सिखाया जाता है | पहले तो ANM कि कोर्स सिर्फ महिलाए करती थी लेकिन बदलते ज़माने के अनुसार अब पुरुष भी करने लगे है |
इसमें आपको जरूरी दवाइयों के साथ-साथ मेडिकल उपकरणों के रख-रखाव के बारे में भी सिखाया जाता है |
ANM का काम क्या होता है ?
- आंगनवाड़ी केन्द्रों पर छोटे-छोटे बच्चों को तथा माँ को टिका लगवाने के साथ-साथ पोषण और स्वास्थ की देख-रेख करना होता है
- अस्पताल में मरीजों खासकर औरत के प्रसव के दौरान देख-रेख करना होता है
- मरीजों कि इलाज़ करते समय डॉक्टर्स कि मदद करना होता है
- अस्पताल में रोगियों कि फाइल मेन्टेन करना होता है
- इलाज के दौरान मेडिकल उपकरणों का रख-रखाव किया जाना होता है
- सभी आशाओं के साथ मासिक मीटिंग और परिवार नियोजन कि जानकारी देनी होती है
- ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को नए-नए बिमारियों से बचने व सावधान रहने कि जानकारी देती है
- ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक उपचार हेतु जिम्मेदारियां ANM कि होती है
ANM बनने के लिए योग्यताये – Eligibility to become ANM
अगर आपका सपना भी चिकत्सक विभाग में ANM नर्स बनने का है और लोगो को जरूरी इलाज तथा देखभाल करना चाहते है तो आपको निम्न योग्यताओं को पूरा करना होगा तभी आप एक ANM कि नौकरी पा सकती है और अपना सपना पूरा कर सकती है |
- सबसे पहले आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से बारहवीं में विज्ञान संकाय से न्यूनतम 45 फीसीदी अंक होना अनिवार्य है| SC/ST के लिए 45 फीसीदी अंक लाना जरूरी है |
- आवेदक की न्यूनतम आयु 17 वर्ष और 35 वर्ष से अधिक नही होना चाहिए
- छात्राएं आर्ट्स अथवा कॉमर्स संकाय से भी ANM नर्स के लिए आवेदन दे सकते है
ANM admission Process :-
चलिए अब जानते है कि ऐएनएम् नर्स बनने के लिए एडमिशन का क्या process है जिसे फॉलो करके आप भी ANM में एडमिशन ले सकते है |
आवेदक को सबसे पहले प्रवेश परीक्षा देनी होती है | जिसके बाद प्रवेश परीक्षा में लाये गए अंक के अनुसार कॉलेज मिलते है | वैसे तो बहुत सारे कॉलेज ऐसे है जिसमे कि बारहवीं की अंक के अनुसार विद्यार्थियों का मेरिट लिस्ट निकालकर भी एडमिशन हो जाता है |
कई सारे Colleges ANM कोर्स के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी लेते है जिसमे आपको जरूरी पर्सनल डिटेल्स और दशवीं अथवा बारहवीं शैकक्षनिक दस्तावेज के साथ-साथ फोटो अपलोड करने होते है |
ANM Syllabus :-
अगर आप ऐएनएम् की 2 साल कि डिप्लोमा कोर्स करते है तो आपको कॉलेज में निम्न सिलेबस को फॉलो करना होता है वैसे तो इसमें Theory कि तुलना में Practical ज्यादा करवाई जाती है |
1st Year Syllabus
- Community Health Nursing
- Health Promotion (Human Body and Hygiene, Environment Sanitation)
- Primary HealthCare Nursing
- Child Health Nursing
2nd Year Syllabus
- Midwifery
- Health Centre Management
ANM Career Options :-
दोस्तों अगर आप एक ऐएनएम् कि कोर्स करते है तो आपको निम्न क्षेत्र में नौकरी मिलने कि सम्भावना होती है|
- Nursing Home
- Clinic
- Hospital
- Oldage Home
- Medical College
- Rural Health Care Centre
- Different NGOs
ANM की सैलरी कितनी होती है ?
एक सरकारी ANM नर्स की सैलरी शुरुवात में करीब 25 से 35 हजार रूपये होती है , बाद में काम करने के अनुभव के अनुसार नर्स की सैलरी 50 हजार से 70 हजार हो जाती है |
हालांकि इस फील्ड में पहले पेंशन भी दिए जाते थे लेकिन नए सरकारी नियमों के अनुसार अब पेंशन कि सुविधा बंद कर दी गयी है | अब पेंशन के बदले एक सरकारी नर्स को रिटायर के समय अच्छी राशि दिए जाते है |
निष्कर्ष
दोस्तों हमें आशा है कि यह लेख जिसका शीर्षक ANM क्या होता है | ANM full form | ANM कैसे बने है , आपको बहुत ही पसंद आई होगी | अगर आपको भी ANM कि नौकरी करनी है ती अभी से ही इसकी तैयारी में लग जाइए , क्योंकि दोस्तों समय कम और Compettition बहुत ज्यादा है |
अब सभी जाति और समाज की लड़कियां देश के अलग-अलग क्षेत्रों में अपना नाम कम रही है | अब वो जमाना ख़तम हो रहा है जिसमे लड़कियों पर बहुत सारे पाबंदी लगाये जाते थे |
अगर आपको यह बहुत ही ज्यादा पसंद आई तो कृपया अपने भाई-बंधुओं और बहनों के साथ शेयर करना न भूले | अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का कोई जानकारी देना या आपके मन में कोई सवाल है तो निचे कमेंट करके दे सकते है , हम आपके सवाल का जवाब अवश्य देंगे |